Image Credit: Getty

कच्चे दूध से मिलेगा स्पेशल ग्लो


आप कच्चे दूध को क्‍लींजर की तरह भी यूज कर सकती हैं. यह आपके स्किन में मौजूदा डस्ट को साफ़ करता है.

Image credit: iStock


कच्चे दूध का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकती हैं. यह आपकी स्किन को नरिश करता है.

Image credit: iStock


अगर आपकी स्किन पर समय से पहले रिंकल्स हो रहे हैं तो आपको कच्चा दूध स्किन पर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.

Image credit: iStock


रात को सोने से पहले भी आप कच्चा दूध अपनी स्किन पर लगा सकती हैं.

Image credit: iStock


अगर आप मेकअप करने से पहले टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो कच्चा दूध आपके काम आ सकता है.

Video credit: Getty


कच्चा दूध सन टैनिंग भी हटाने में काम आता है. अगर आपको टैनिंग हो गई है तो आप इसे जरूर यूज़ करें.

Image credit: iStock


कच्चे दूध का आइस क्यूब बनाकर फ्रिज में लंबे समय के लिए स्टोर भी कर सकती हैं. इन क्यूब से आपके स्किन की पफीनेस भी दूर होगी.

Image credit: iStock


अगर आपकी स्किन पर डार्क पैच हो रहे हैं, तो आप कच्चे दूध का यूज़ कर सकती हैं.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

Click Here