Image credit: iStock

Raw Milk benefits for skin: कच्चा दूध दूर करेगा चेहरे की डलनेस, टैनिंग भी होगी खत्म


कच्चे दूध को क्‍लींजर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपकी स्किन में मौजूद डस्ट को साफ़ करता है.

Image credit: iStock


कच्चे दूध का इस्तेमाल चेहरे पर हफ्ते में 2 से 3 बार करें. इससे आपकी स्किन नरिश और हाइड्रेटेड रहेगी. 

Image credit: iStock


अगर आपकी स्किन पर समय से पहले रिंकल्स हो रहे हैं तो आपको चेहरे पर रोज़ाना कच्चे दूध की मसाज करनी चाहिए.

Image credit: iStock


स्किन को मॉइस्चराइज़्ड रखने के लिए आप रात को सोने से पहले भी कच्चा दूध अपनी स्किन पर लगा सकते हैं.

Image credit: iStock


मेकअप करने से पहले टोनर का इस्तेमाल करने के बजाय स्किन पर कच्चा दूध लगाएं, इससे स्किन ग्लो करेगी. 

Image credit: iStock


कच्चा दूध सन टैनिंग भी हटाने में काम आता है. अगर आपको टैनिंग हो गई है तो आप इसे ज़रूर इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock


स्किन की पफीनेस को दूर करने के लिए कच्चे दूध की आइस क्यूब बनाकर स्किन की मसाज करें. 

Image credit: iStock


अगर आपकी स्किन पर डार्क पैच हो रहे हैं, तो आप कच्चे दूध का यूज़ कर सकती हैं. ये काफी असरदार साबित होगा. 

Image credit: iStock

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान, तो इन टिप्स के साथ करें पार्टी मेकअप

Image credit: iStock

Click Here