Image credit: Instagram/@radhikamadan

राधिका मदन के स्टाइलिश मेकअप लुक्स

Image credit: Instagram/@radhikamadan

राधिका ने यहां लाइट आईशैडो के साथ लिपस्टिक का लाइट शेड लगाया है. मेकअप का ये तरीका आप पर भी जचेगा. 

Image credit: Instagram/@radhikamadan

राधिका ने चीक बोन्स को हाइलाइट कर लाइट ब्लश लगाया है. उनका आईलाइनर लगाने का ये तरीका काफी स्टाइलिश है.

Image credit: Instagram/@radhikamadan

लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक राधिका पर जच रही है. ये मेकअप आप पर भी सूट करेगा. 

Image credit: Instagram/@radhikamadan

राधिका का ये लुक काफी इम्प्रेसिव है, उन्होंने यहां लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ आई मेकअप किया है. 

Video credit: Instagram/@radhikamadan

राधिका ने नोज़ और चीक बोन्स को हाइलाइट किया है. उनका फेस काफी ग्लो कर रहा है. इससे आपकी स्किन भी ग्लो करेगी.

Image credit: Instagram/@radhikamadan

पर्पल ड्रेस से मैच करता आईशैडो और आई लाइनर का परफेक्ट स्ट्रोक राधिका के लुक में जान डाल रहे हैं. इसे ट्राई करना बनता है.

Image credit: Instagram/@radhikamadan

सिंपल दिखना चाहती हैं तो राधिका के इस मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं. मस्कारा लगाना बिल्कुल न भूलें. 

Image credit: Instagram/@radhikamadan

नोज़ को हाइलाइट कर राधिका ने आईलैशेज़ पर मस्कारा लगाया है. इस तरीके से आप भी अट्रैक्टिव लगेंगी. 

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: Instagram/@radhikamadan