Image credit:Getty
पपीते के स्किन और हेयर बेनिफिट
Image credit: Getty
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं, तो पपीते की मदद से इससे छुटकारा पाया जा सकता है. पपीता स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
Image credit: Getty
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं, तो पपीते की मदद से इससे छुटकारा पाया जा सकता है. पपीता स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
Image credit: Getty
स्किन पर पिम्पल खत्म करने के लिए पपीते का इस्तेमाल डेली रूटीन में शामिल करना आपके लिए बेस्ट रहेगा.
Image credit: Getty
न्टी-एजिंग की समस्या दूर करने में पपीता रामबाण साबित होता है. यह झुर्रियों को कम करता है.
Image credit: Getty
पपीते में पाए जाने वाले पपेन, विटामिन ए और विटामिन सी से स्किन पर होने वाली टैनिंग को कम किया जा सकता है.
Image credit: Getty
पपीते को कद्दूकस कर उसमें कुछ चीज़ें मिलाकर डार्क सर्कल्स को गायब किया जा सकता है.
Image credit: Getty
डैंड्रफ के लिए पपीते के साथ एप्पल साइडर विनेगर या कोकोनट ऑयल सिर में लगाना आपके लिए बेस्ट रहेगा.
Image credit: Getty
पपीते में मौजूद प्रोटीन पपेन हेयर ग्रोथ तो बेहतर करेगा ही, उनका झड़ना भी कम कर सकता है.
ब्यूटी की और खबरों के लिए
Image credit:Getty