Image credit: iStock

हेयरकेयर में ऐसे करें अनियन जूस का यूज

अनियन के फायदे

बालों को झड़ने से रोकने और उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए प्याज़ एक बढ़िया सॉल्यूशन है. इसमें मौजूद सल्फर बालों को पोषण देता है.

Image credit: iStock

नारियल तेल और अनियन जूस

अनियन जूस और नारियल तेल को मिलाकर इसे सिर में करीब 30 से  45 मिनट तक लगा रहने दें. धोने के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें.

Image credit: iStock

कास्टर ऑयल और अनियन जूस

कास्टर ऑयल और अनियन जूस को बालों की जड़ों में लगाएं और मसाज करें. करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बेस्ट रिज़ल्ट ज़रूर मिलेंगे.

Image credit: iStock

आलू और अनियन जूस

आलू के कुछ हिस्सों और अनियन जूस को मिलाएं. बालों में लगाने के बाद इसे हटाने के लिए सल्फेट फ्री शैम्पू का ही यूज़ करें.

Image credit: iStock

अनियन जूस और शहद

प्याज़ बालों की ग्रोथ बेहतर करेगा और शहद उनमें नमी बरकार रखेगा. इस हेयरमास्क को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं.

Image credit: Getty

अनियन जूस और नींबू

एक चम्मच अनियन जूस और नींबू को मिलाकर बालों में 15 मिनट तक लगा रहने दें. नींबू कोलेजन बनने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

अनियन जूस और लहसुन

अनियन जूस और लहसुन में कई पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रख सकते हैं. इसके मिश्रण को हर दो दिन बाद लगाएं.

Video credit: Getty

प्याज का रस और अंडा

प्याज़ के रस में अंडे को अच्छे से फेंट लें. इसे स्कैल्प में 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से शैम्पू कर लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: iStock