Instagram/@nehhapendse
नेहा पेंडसे का स्टनिंग मेकअप स्टाइल
Instagram/@nehhapendse
नेहा के पर्पल आउटफिट के साथ होंठों पर लगी उनकी पर्पल शेड लिपस्टिक कमाल की लग रही है. ये स्टाइल पर भी सूट करेगा.
Instagram/@nehhapendse
नेहा का मेकअप यहां काफी नेचुरल है. उन्होंने आंखों पर लाइट मेकअप कर गालों पर ब्लश लगाया है. ये आप पर भी जचेगा.
Instagram/@nehhapendse
यहां नेहा ने नोज़ और चीक बोन्स को हाइलाइट किया है. उन्होंने आईलैशेज़ पर मस्कारा लगाकार मेकअप को कम्पलीट किया है.
Instagram/@nehhapendse
अगर आप मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने की शौकीन हैं तो आप भी नेहा की तरह होंठों पर ग्लिटरी लिपस्टिक लगा सकती हैं.
Instagram/@nehhapendse
यहां नेहा ने मेकअप को सिंपल रखा है. लाइट ओकेजन के लिए आप भी लाइट लिपस्टिक के साथ नेहा का ये मेकअप ट्राई कर सकती हैं.
Instagram/@nehhapendse
एथनिक ड्रेस के साथ नेहा ने आंखों पर आईलाइनर का लाइट स्ट्रोक लगाकर, काजल अप्लाई किया है. ये काफी एलिगेंट लग रहा है.
Instagram/@nehhapendse
नेहा ने यहां नोज़ के साथ आई कॉर्नर को भी हाइलाइट किया है. उनकी तरह मस्कारा लगाना न भूलें.
Instagram/@nehhapendse
आईशैडो की लाइट लेयर के साथ होंठों पर रेड लिपस्टिक का हल्का टच नेहा की लुक में चार-चांद लगा रहा है. ये लुक ट्राई करना तो बनता है.
ब्यूटी की और खबरों के लिए
Instagram/@nehhapendse