Image credit: iStock

नीम ऑयल से मिलेगी बालों को ग्रोथ


Image credit: iStock

गर्मियों में स्कैल्प पर फुंसी या दाने होनो आम बात है, ये बालों की ग्रोथ में रुकावट होता है. नीम ऑयल फुंसियों का सफाया करता है.


Image credit: iStock

बालों की ग्रोथ के लिए बालों के स्कैल्प का डैंड्रफ-फ्री होना बहुत जरूरी है. ऐसे में आप नीम ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं.


Image credit: iStock

गर्मियों में आपके स्कैल्प को नीम ऑयल से ठंडक और राहत दोनों मिलेगी, जो बालों को हेल्थी बनाएगी.


Image credit: iStock

नीम ऑयल की चंपी से फंगस और बैक्टीरिया स्कैल्प पर नहीं आ पाते. इससे आपके बाल तेज़ी से बढ़ेंगे और दोमुंहे भी नहीं होंगे.


Video credit: Getty

नीम ऑयल लगाने के बाद आप शैम्पू और कंडीशनर दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं.


Image credit: iStock

अगर आपके बालों में लाइस की प्रॉब्लम है तो आपको नीम ऑयल से बहुत फायदा होगा.


Image credit: iStock

नीम ऑयल आपके बालों को मॉइस्चर देने में भी मददगार होता है.


Image credit: iStock

हफ्ते में नीम का तेल 2 बार इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock