Image credit: iStock

समर के लिए नेचुरल ब्यूटी टिप्स

टमाटर के रस में थोड़ा दूध और नींबू मिलाएं और इसे फेस पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. इससे टैनिंग की समस्या इससे दूर होगी.


Image credit: iStock

1.टमाटर

रात को सोने से पहले फेस पर गुलाब जल लगाएं और मालिश करें. इससे फेस पर नेचुरल ग्लो आएगा.



Video credit: Getty

2.गुलाब जल


फेस पर कच्चा दूध लगाएं और 15 मिनट तक सूखने पर इसे धो लें. ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा.

Image credit: iStock

3.कच्चा दूध

एलोवेरा को फेस पर रात भर के लिए लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें, ये फेस की स्किन को हाइड्रेट रखेगा.

Image credit: iStock

4.एलोवेरा

दही में थोड़ी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद फेस धो लें. ये सन बर्न में राहत देता है.

Image credit: iStock

5.दही


नीबू के रस को फेस पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. ये दाग-धब्बे हटाने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

6.नींबू


पानी की मदद से मुल्तानी मिट्टी का पेस्‍ट बनाकर फेस पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. ऑयली स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी लाभदायक है.

Image credit: iStock

7. मुल्तानी मिट्टी

खीरे को कद्दूकस करें और चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. यह चेहरे से पिंपल्स दूर करने में मदद करता है.

Image credit: iStock

8. खीरा

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here