Image credit: iStock

पार्टी से लेकर ऑफिस तक... हर जगह सूट करेंगे ये ट्रेंडी नेल आर्ट डिज़ाइन

Image credit: iStock

फंकी नेल 

किसी डार्क नेल पेंट को लगाकर उस पर डिफरेंट कलर से डिज़ाइन बना लें. ये काफी ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन है. 

Image credit: iStock

ज्वेल नेल 

आप मोतियों की मदद से अपने नेल्स को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं. ये काफी यूनिक लगेगा. 

Image credit: iStock

 रेनबो नेल 

मल्टी कलर नेल पेंट्स की मदद से आप आसानी से ये नेल आर्ट ट्राई सकती हैं. ये काफी यूनिक है. 

Image credit: iStock

ग्लिटर नेल 

ग्लिटर नेल आर्ट किसी भी ओकेजन के लिए बेस्ट है. इसके लिए एक ग्लिटर नेल पेंट को लेकर उसे नेल्स पर अप्लाई करें. 

Image credit: iStock

डिफरेंट शेड्स नेल्स 

नेल आर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए आप कई अलग-अलग तरह के ग्लिटर नेल पेंट अप्लाई कर सकती हैं. 

Image credit: iStock

मार्बल नेल आर्ट 

मार्बल नेल आर्ट काफी क्लासी है. आप दो से ज्यादा कलर को नेल्स पर लगाकर उन्हें मार्बल टच दे सकती हैं. 

Image credit: iStock

पोल्का डॉट्स 

इन नेल आर्ट के लिए आप डार्क कलर के नेलपेंट को लगाकर बॉबी पिन से इस पर लाइट कलर से डॉट्स बना लें. 

Video credit: Getty

सिंपल नेल आर्ट 

नेल्स को सिंपल टच देना चाहती हैं तो दो कलर के साथ नेल आर्ट ट्राई करें, ये काफी एलिगेंट लगेगा. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here