Image credit: iStock

निखरी त्वचा

दानों से पाएं

सरसों के

Image credit: iStock

सरसों के फायदे

सरसों डेड सेल्स खत्म कर स्किन में नई जान डालता है. इससे बने फेस पैक्स स्किन को ग्लो बनाने में मदद करते हैं.

Image credit: Pexels

एक्फॉलिएट

सरसों के दानों को आप एक्सफॉलिएशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें पीस कर स्किन पर स्क्रब की तरह यूज करें.

Image credit: Getty

टैन को दूर करना

बेहतर निखार पाने में टैनिंग एक बड़ी अचड़न मानी जाती है. सरसों के फेस पैक टैनिंग को दूर करने में कारगर माने जाते हैं.

Image credit: iStock

एलोवेरा

एक बर्तन में सरसों के दानों का पाउडर और एलोवेरा जैल मिलाएं. चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

चावल

चावल के आटा, सरसों का पाउडर और शहद का पेस्ट बनाएं. इससे फाइन लाइन्स खत्म होंगी और स्किन पर निखार आएगा.

Image credit: iStock

बेसन

सरसों पाउडर, बेसन, तिल का तेल में पानी मिलाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए  लगाएं; ये पैक यूवी किरणों से स्किन को बचाएगा.

Video credit: Getty

कॉर्नफ्लोर

सरसों पाउडर और कॉर्नफ्लार का पेस्ट स्किन पर 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर मसाज करके ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

दही

दही स्किन के लिए बेस्ट इंग्रीडिएंट है. 1/2 चम्मच सरसों पाउडर में 2 चम्मच दही मिलाएं. इसकी चेहरे पर स्क्रब करें और बेहतर निखार पाएं.

Image credit: iStock

नींबू

सरसों के दानों को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को 10 मिनट तक लगा रहने दें. इससे विटामिन सी की कमी दूर हो सकती है.

Image credit: iStock

हाइड्रेट

सरसों के दानों को ब्यूटी रूटीन में शामिल करने के बाद आप स्किन को हाइड्रेट रख पाएंगे. इस कारण स्किन अंदर से ग्लो करेगी.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍