Image credit: iStock
सर्दियों में बालों के लिए सरसों तेल
Image credit: iStock
बालों को पोषण
सरसों के तेल में प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं. शैम्पू करने से 3-4 घंटे पहले इससे मसाज कर सकते हैं.
Image credit: iStock
जड़ से मजबूती
सरसों के तेल में कैल्शियम, आयरन और विटामिन-ए,डी,ई पाया जाता है. यह आपके बालों को जड़ से मजबूती देने में मदद करता हैं. इससे बाल घने होंगे.
Image credit: iStock
डीप कंडीशन
इस तेल के इस्तेमाल के बाद बाल कुदरती शाइनी और घने होते हैं, आपको शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल भी करना नहीं पड़ेगा.
Video credit: Getty
स्कैल्प सर्कुलेशन
सरसों के तेल के मसाज से स्कैल्प में हीट मिलती है, जो ब्लड सर्कुलेशन को तेज़ी से बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. बाल इससे जल्दी लंबे होते हैं.
Image credit: iStock
बालों की नमी
बालों में जब नमी ट्रैप हो जाती है तो स्कैल्प खुद तेल छोड़ने लगते हैं, जिससे बाल ऑसली होते है, सरसों का तेल स्कैल्प में नमी की मात्रा को बैलेंस रखता है.
Image credit: iStock
रुसी से छुटकारा
सरसों का तेल नमी को बैलेंस में रखकर रुसी को पनपने नहीं देता, इसीलिए रुसी से छुटकारे के लिए सरसों का तेल बेस्ट है.
Image credit: iStock
स्कैल्प इन्फेक्शन
स्कैल्प पर कई बार फंगल, बैक्टीरियल और अन्य इन्फेक्शन हो जाते है, जिसमें सरसों के तेल से फायदा मिलता है.
Image credit: iStock
खुजली से राहत
सर्दियों में स्कैल्प ड्राई होने के कारण खुजली की समस्या बढ़ जाती है. इस समस्या का सबसे टिकाऊ और सस्ता समाधान सरसों का तेल है.
ब्यूटी की और खबरों के लिए