इस मानसून फेस का एक्‍स्‍ट्रा ऑयल नहीं करेगा आपको परेशान, इन होम रेमेडिज से शाइन करने लगेगी आपकी स्किन

Image credit: iStock


दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, तीन लौंग और दो बड़े चम्मच ताजा नीम का पेस्ट लें. अब गुलाब जल की मदद से इसे मिला लें. यह पिंपल के इलाज के लिए भी बहुत अच्छा उपाय है.

Image credit: Unsplash

दलिया त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और डेड सेल्‍स से छुटकारा दिलाता है. गुलाब जल में संतरे के छिलके का पाउडर, लाल मसूर की दाल का पाउडर और दलिया डालें. सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

Image credit: Pixabay



पुदीने की पत्तियों के पेस्‍ट में मुल्तानी मिट्टी, शहद और दही डालें और अच्छी तरह मिला लें. यह पैक त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ ग्रीस को दूर रखने में मदद करेगा.

Image credit: Unsplash

खीरे के रस को टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बस खीरे का रस निचोड़ना है या उसे ब्लेंड करके अपनी त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगाना है और फिर ठंडे पानी से धो लेना है.

Image credit: Unsplash

फेस क्लींजर बनाने के लिए शहद में नींबू का रस मिलाएं. अपने चेहरे पर क्लींजर लगाएं और फिर पंद्रह मिनट बाद गर्म पानी से धो लें, ताकि फ्रेश और शाइनी लुक मिल सके.

Image credit: Unsplash

आप नारियल तेल में शहद मिलाकर फेस मास्क बना सकते हैं. इससे अपने चेहरे पर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें.

Image credit: Unsplash

चेहरे पर गुलाब जल छिड़कें और इसे अपने आप सूखने दें. हालांकि मानसून के दिन उमस वाले दिन होते हैं, लेकिन अपनी त्वचा को कोमल और हाइड्रेटेड रखने के लिए उसे मॉइस्चराइज़ करना महत्वपूर्ण है.

Image credit: Pixabay

बाइडेन के देश अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

Image credit: iStock

Click Here