Image credit: iStock
बालों के लिए ऐसे बनाएं आम के मास्क
आम की ख़ासियत है कि इससे बालों में मौजूद डैंड्रफ को खत्म करके उनकी ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है.
Image credit: iStock
कद्दूकस आम में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसकी बालों में मसाज करें. ऐसा करने से बालों में नमी बरकरार रहेगी.
Image credit: iStock
आम के साथ अंडे की ज़र्दी को मिलाकर लगाना बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे बाल सॉफ्ट होंगे.
Image credit: Getty
एक मीडियम आम को कद्दूकस कर उसमें तीन चम्मच दही मिलाएं. इसे हफ्ते में एक बार नहाने से पहले बालों में लगाएं.
Video credit: Getty
आम के साथ पपीते का मास्क बनाने के लिए इनमें नारियल तेल भी यूज करें. तेल बालों को नमी देगा और फ्रूट्स उन्हें हेल्दी बनाएंगे.
Image credit: iStock
आम और एलोवेरा जेल का मास्क बालों के लिए रामबाण साबित होगा. इससे दोमुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.
Image credit: iStock
बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आम के पल्प और केले को साथ मिक्स करें. अब इसे सिर में आधे घंटे के लिए लगाएं और धो लें.
Image credit: iStock
आम में कास्टर ऑयल मिलाएं और उसे बालों में लगाकर मसाज करें. ऐसा करने से बालों का झड़ना कम होगा और उनमें मजबूती आएगी.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock