Image credit: Istock
मेकअप टिप
जो बदल देंगे आपका लुक
Video credit: Getty
फाउंडेशन लगाने से पहले आईशैडो लगाएं. इससे आईशैडो फैलेगा नहीं और आपका बेस खराब नहीं होगा.
Image credit: Getty
प्राइमर मॉइश्चराइज़र नहीं है, इसलिए मेकअप से पहले फेस को मॉइश्चराइज़ करें. माइश्चराइज़र लगाने के 10-15 मिनट बाद प्राइमर लगाएं.
Image credit: Istock
कन्सीलर का इस्तेमाल फाउंडेशन की तरह न करें, इससे स्किन ड्राई हो सकती है और आपका मेकअप भी खराब हो सकता है.
Image credit: Getty
हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लें. कलर टेस्ट करने के लिए फाउंडेशन को जॉ लाइन पर लगाकर देखें.
Image credit: Istock
मस्कारा ट्यूब खोलने पर उसमें बैक्टीरिया जा सकते हैं, इसलिए तीन महीने से ज़्यादा पुराना मस्कारा इस्तेमाल न करें.
Image credit: Getty
लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर टिशू रखें. फिर उस पर पाउडर लगाएं और टिशू को हटा दें. इससे यह जल्दी हटेगी नहीं.
Image credit: Istock
आंखों का मेकअप करते समय अपनी ड्रेस का कन्ट्रास्ट हमेशा ध्यान रखें. स्मोकी आई मेकअप हर ड्रेस में सूट करता है.
Image credit: Istock
आईब्रोज़ को सबसे पहले मस्कारा से कॉम्ब करें. फिर वैक्स ब्राउन पेसिंल से शेप दें. आखिर में शिमरी हाइलाइटर इस्तेमाल करें.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Istock
swirlster.ndtv.com/hindi