Image credit : iStock

ब्‍यूटी टिप्‍स

वर्किंग वूमेन के लिए

Image credit : iStock

ड्राई शैम्पू

टाइम कम है तो पार्टी में जाने के लिए ड्राई शैम्पू या स्प्रे बालों की जड़ों पर लगाकर कंघी करें.

Video credit : Getty

हेयर ड्रायर

बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर की बजाए सूती कपड़े का इस्‍तेमाल करें. इससे बालों में नेचुरल मॉइश्चराइजर आ जाएगा.

Image credit : iStock

पेट्रोलियम जेली

सोने से पहले पेट्रोलियम जेली हाथों और पैरों पर लगाएं. इसके बाद जुराब पहन लें. इससे स्किन सॉफ्ट होने लगेगी.

Image credit : iStock

कलर पेंसिल

नींद पूरी न होने पर आंखों की निचले किनारे पर स्किन या व्‍हाइट कलर की पेंसिल लगाने के बाद आंखों पर लाइनर लगाएं.

Image credit : iStock

लिपस्टिक 

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर आप मॉइश्चराइजर या जेली लगाएं. फिर डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं.

Image credit : iStock

गुलाब जल 

स्किन का मॉइश्‍चर बनाए रखने के लिए इसपर गुलाब जल का स्प्रे जरूर लगाएं.

Image credit : iStock

मस्कारा 

आई मेकअप के लिए आंखों पर बेबी पाउडर लगाकर मस्कारा लगाएं.

Image credit : iStock

पोनीटेल

बालों को खुला रखने के बजाए हाई पोनीटेल बनाएं. ये काफी स्‍टाइलिश लगती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit : iStock

Click Here