Image credit: iStock
वैलेंटाइन डे के लिए मेकअप टिप्स
मेकअप से पहले फेस पर कंसीलर और फाउंडेशन का बेस लगाएं. यह स्किन के दाग-धब्बों को छुपाकर ग्लोइंग स्किन देगा.
कंसीलर और फाउंडेशन
Image credit: iStock
चीक बोंस पर लाइट पिंक कलर का क्रीमी ब्लशर लगाकर उसे अच्छे से ब्लेंड करें. इससे आपका फेस अट्रैक्टिव लगेगा.
क्रीम ब्लशर
Image credit: iStock
आईशैडो का हल्का टच आपकी लुक में चार-चांद लगाएगा. आप डार्क या लाइट कलर आईशैडो चुन सकती हैं.
आईशैडो
Image credit: iStock
बिना मस्कारे के कोई भी आई मेकअप अधूरा है. इसलिए मस्कारे का डबल स्ट्रोक लगाकर आईलैशैज़ को परफेक्ट लुक दें.
मस्कारा
Image credit: iStock
आई लाइनर की मोटी लेयर आपकी लुक को यूनिक बनाएगी. इसके लिए आप कलरफुल आईलाइनर भी यूज़ कर सकती हैं.
आई लाइनर
Image credit: iStock
नो मेकअप लुक की दीवानी हैं तो लाइट शेड लिपस्टिक लगाएं. ये आपको नेचुरल मेकअप लुक देने में मदद करेगी.
लिपस्टिक
Image credit: iStock
नोज़ और आई कॉर्नर को हाइलाइटर की मदद से हाइलाइट करें, इससे आपके फीचर्स काफी शार्प लगेंगे.
हाइलाइटर
Image credit: iStock
मेकअप करने के बाद इसे लम्बे समय तक सेट करने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज़ करना बिल्कुल न भूलें.
मेकअप सेटिंग स्प्रे
Video credit: Getty
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए