Image credit: Getty

को रखें याद

इन मेकअप टिप्‍स

राखी पर

Image credit: Getty

चूंकि राखी गर्मियों मे आती है और पसीना साथ लाती है, तो इस दौरान हैवी मेकअप करने से बचें.

Image credit: Getty

मिनिमम और मिनीमल मेकअप के लिए वाटरप्रुफ मेकअप करें. ये आपको सोबर लुक देगा.

Image credit: Getty

फाउंडेशन लगााने से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाना न भूलें. इससे आपकी स्किन हेल्‍दी बनी रहेगी.

Image credit: Getty

अपनी स्किन टोन के अनुसार, क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के साथ मेकअप की शुरुआत करें.

Video credit: Getty

बेस मेकअप के मैट प्राइमर आपको परफेक्‍ट लुक दे सकता है. मैट कंसीलर आपकी स्किन को फ्लोलेस बना देगा.

Image credit: Getty

राखी पर आंखों का मेकअप सिंपल रखें. आप काजल और आइलाइनर का यूज़ करके आंखों को खूबसूरत बना सकती हैं. 

Image credit: Getty

डेड स्किन हटाने के लिए लिप्‍स को एक्‍सफोलिएट करें. अब पहले लिप लाइनर लगाएं, फिर रेड लिपस्टिक से होंठों को खूबसूरत लुक दें.

Image credit: iStock

अंत में हेयर कर्लर की मदद से अपने बालों को कर्ल करें. ध्‍यान रहे कर्ल बहुत अधिक नहीं होना चाहिए.

Image credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें