Image credit: iStock
पार्टी की बनना है शान तो ऐसे करें मेकअप
ऑयल को बैलेंस करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें. बाद में ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं.
Image credit: iStock
प्राइमर एक ऐसी क्रीम है जो आपकी त्वचा और मेकअप के बीच बेस बनाती है, जिससे मेकअप जल्दी हटता नहीं है.
Image credit: iStock
ब्लशर को चिकबोंस से लगाना शुरू करें. इससे ये स्किन पर अच्छे से ब्लैंड हो जाता है.
Image credit: iStock
पार्टी चाहे दिन की हो या रात की, हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर, मस्कारा और आई शैडो यूज करें.
Image credit: iStock
आईशैडो हमेशा अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ लें. अगर मिक्स एंड मैच कर रही हैं, तो भी ड्रेस का ध्यान जरूर रखें.
Image credit: iStock
मेकअप सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लॉक करता है. आप चाहें तो स्प्रे की जगह सेटिंग पावडर भी यूज कर सकती हैं.
Image credit: Getty
होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले फाउंडेशन लगाएं, इसके बाद लिपस्टिक अप्लाई करें. इससे यह जल्दी हटेगी नहीं.
Image credit: iStock
पार्टी में जाने से पहले अपने पर्स में मेकअप एसेंशियल का एक पाउच बनाकर जरूर रखें.
Image credit: iStock
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए