Image credit: iStock
ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स
Image credit: iStock
आइस
मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस को रब करें. इससे स्किन पर जमा ऑयल रिमूव हो जाएगा.
Image credit: iStock
वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट
ऑयली स्किन के लिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट चुनें. इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा.
Image credit: iStock
लाइट मेकअप
हमेशा लाइट मेकअप करें. ये आपके चेहरे को लंबे समय तक खूबसूरत और ग्लोइंग बनाएं रखता है.
Image credit: iStock
नो टू हैवी मेकअप
हैवी मेकअप से बचें अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हैवी मेकअप न करें. इससे स्किन डैमेज होने लगती है.
Image credit: iStock
फाउंडेशन
ऑयली स्किन पर कोई भी मेकअप करने से पहले फाउंडेशन ज़रूर लगाएं. यह स्किन का ऑयल सोखने में मदद करेगा.
Image credit: iStock
मस्कारा
ऐसा मस्कारा चुने जो वाटरप्रूफ हो. इससे आपका आई मेकअप लम्बे समय तक बरकरार रहेगा.
Image credit: iStock
मॉइस्चराइज़र
क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइज़र की बजाय वाटर बेस्ड मॉइस्चराइज़र यूज़ करें. इसके स्किन में चिपचिपाहट नहीं होगी.
Video credit: Getty
लिप बाम
होंठों पर लिप बाम लगाएं, और अगर लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो सिर्फ मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here