Image credit: Getty

मेकअप टिप्‍स

के लिए 

ऑयली स्किन 

Image credit: Getty

क्लींज़र 

मेकअप से पहले पहले क्लींज़र से स्किन साफ करें. पिंपल से बचने के लिए आप अमरूद का टोनर भी यूज़ कर सकते हैं.

Image credit: Getty 

गुलाब जल

मेकअप लम्‍बे समय तक टिका रहे, इसके लिए चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल स्प्रे करें. 

Image credit: Getty 

प्राइमर 

अब चेहरे पर प्राइमर लगाएं. इससे फाउंडेशन के लिए आसानी से बेस तैयार हो जाएगा.

Image credit: Getty 

फाउंडेशन 

अब फाउंडेशन में मॉइस्चराइज़र मिलाकर अंगुली की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और एकसार करें.

Image credit: iStock

कंसीलर 

आंखों के नीचे डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंसीलर यूज़ करें. इसे आप ब्रश या अंगुली की मदद से लगा सकते हैं.

Image credit: iStock

ट्रांसलूसेंट पाउडर

फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर की मदद लें. इससे स्किन पर ऑयल नज़र नहीं आएगा.

Video credit: Getty 

ब्‍लश

अब अपनी ड्रेस और ऑकेज़न के अनुसार ब्लश, आई शैडो, आईलाइनर, काजल और लिपस्टिक लगाएं.

Image credit: iStock

 सेटिंग स्प्रे

अब बारी है आखिरी स्‍टेप से. सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करें. यह मेकअप को पिघलने से बचाएगा.

Image credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें