Image credit: iStock
न करें ये
मेकअप मिस्टेक्स
ड्राई स्किन मेकअप की सबसे बड़ी दुश्मन है. ऐसे में डायरेक्ट मेकअप से पहले स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. एक्सफोलिएट जरूर कराएं.
Image credit: iStock
1.
पूरे फेस पर कंसीलर लगाने के बजाए, उस हिस्से पर लगाएं जहां दाग-धब्बे हैं. हमेशा लाइट कंसीलर चुनें.
2.
Image credit: iStock
हल्की स्माइल करते हुए ब्लश लगाएं. इससे ये चेहरे पर अच्छे से ब्लैंड हो पाएगा और अजीब नहीं लगेगा.
3.
Image credit: iStock
फाउंडेशन का गलत शेड आपके मेकअप को बिगाड़ सकता है. हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करें.
4.
Image credit: iStock
आईब्रो को नीचे की बजाए ऊपर की ओर ब्रो ब्रश से ब्रश करें. इससे ये लम्बी नजर आएंगी.
5.
Image credit: iStock
पलकों पर ज्यादा मस्कारा लगाने से दूसरों का ध्यान आंखों के आसपास की झुर्रियों पर जाता है. इसलिए हल्का मस्कारा लगाएं.
6.
Image credit: iStock
अगर आपके लिप्स पतले हैं तो डार्क कलर की लिपस्टिक लगाने से बचें. इससे लिप्स और स्मॉल नजर आएंगे.
7.
Image credit: iStock
पूरे लिड एरिया पर आईशैडो न लगाएं. इससे आप उम्रदराज दिख सकती हैं. केवल आंखों के बाहरी कोनों पर शैडो लगाएं.
8.
Video credit: Getty
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock