Image credit : iStock
क्रिसमस:
ये मेकअप टिप्स करें फॉलो
सिंपल फाउंडेशन की बजाए स्वैट प्रूफ फाउंडेशन चुनें. ये आपके डांस के मूड को ऑफ नहीं होने देगा
Image credit: iStock
1.
अगर आपका शेडयूल बिजी रहता है और आपके पास मेकअप के लिए अधिक समय नहीं है तो रेड लिपस्टिक लगाएं.
Image credit: iStock
2.
वाटरप्रूफ मस्कारा आपके लुक को निखारने का काम करेगा. आप चाहें तो आर्टिफिशिल लैशेज भी ट्राई कर सकती हैं.
Image credit: Getty
3.
शाइनी हाइलाइटर आपके पार्टी लुक को पूरा करने का काम करेगा. इसे अपने चिक्स पर लगाएं.
Image credit: Getty
4.
आंखों के नीचे लाइट कंसीलर लगाएं. ये आपके आंखों के डार्क सर्कल का छुपाने में मदद करेगा.
Video credit: Getty
5.
रेड लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज इस दिन के लिए परफेक्ट हैं. ये आपके फेस को उभारने में मदद करेंगी.
Image credit: iStock
6.
पार्टी है तो बिना ग्लिटर के कैसे चलेगा. क्रिसमस पार्टी के लिए आंखों के ऊपर ग्लिटर लगाना न भूलें.
Image credit: iStock
7.
आखिर में अब बात आती है आपकी ड्रेस की. तो पार्टी के लिए शाइनी ड्रेस चुनें. फैशन और विंटर का भी ध्यान रखें.
Image credit: iStock
8.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock