Image credit: iStock

शादी के लिए ऐसे करें मेकअप

ऐसे फाउंडेशन चुनें, जो आपकी स्किन टोन से अच्छी तरह मैच करता हो. ऐसे करने से सबकी नज़रें आप पर होंगी.

फाउंडेशन

Image credit: iStock

आपके फेस पर पिंपल या दाग-धब्बे के निशान हैं, तो उन्हें कवर करने के लिए कंसीलर का यूज़ जरूर करें.

 कंसीलर

Image credit: iStock

फेस को अच्छे से धो लें. झुर्रियों को छुपाने के लिए अपनी स्किन पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं.

परफेक्ट मेकअप

Image credit: iStock

इन दिनों वाइट आईलाइनर काफी ट्रेंड में है. ये आपकी आंखों की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं.

आईलाइनर 

Image credit: iStock

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही पाउडर और क्रीम ब्लश का यूज करें. ब्लश हमेशा चीक बोन्स पर लगाना चाहिए.

ब्लश

Video credit: Getty

आईशैडो, लाइनर, मस्कारा पूरे फंक्शन तक बना रहे, इसलिये सबसे जरूरी है कि आई प्राइमर लगाना.

आई मेकअप

Image craedit: iStock

पहले अपने लिप्स को हाइड्रेटिंग लिप बाम से तैयार करें. लिपस्टिक लगाने से पहले इसे धीरे से साफ कर लें.

लिप्स

Image credit: iStock

मेकअप आउटफिट में जान डाल देता है. अच्छी ड्रेस, मेकअप आपके लुक को कम्पलीट करती है.

ड्रेस

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍