Image Credit: Getty

सूखे होंठों को ऐसे बनाएं कोमल

दिन में दो बार होंठों पर शहद से मसाज करें, इससे आपके होठों में चमकदार और कोमल हो जाएंगे.

शहद

Image credit: Getty

होंठों से पुरानी रूखी स्किन को हटाने के लिए होंठों पर नींबू से मसाज करें, ये रूखेपन को भी खत्म करेगा.

नींबू

Image credit: Getty

होंठों पर चिकनाई के लिए रात को सोने से पहले मलाई लगाएं, इसे अंगुली से होंठों पर पांच मिनट तक मसाज करें.

मलाई

Image credit: Getty

नारियल तेल को दिन में करीब तीन बार होंठों पर लगाएं, इससे आपके होंठों का खूरदरापन झट से गायब हो जाएगा.

नारियल तेल

Image credit: Getty

रोज़ फटे या सूखे होंठों पर एलोवेरा से मसाज करने से कुछ ही दिन में आपके होंठ कोमल होने लगेंगे.

एलोवेरा

Image credit: Getty

अगर आप रोज़ाना सोते समय घी से अपनी होंठों की मसाज करेंगे, तो आपके होंठों पर शाइन भी आएगी और वह सूखेंगे भी नहीं.

घी

Image credit: Getty

खीरे की मसाज होंठों को हाइड्रेड करती है, इससे फटे होंठों को भी आराम मिलता है.

खीरा

Image credit: Getty

होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए उन्‍हें मॉइश्चराइज़्ड रखना चाहिए. इसलिए रोज़ाना लिप बाम का इस्तेमाल ज़रूर करें.

बाम

Video credit: Getty

Image credit: Getty

 ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें