Image credit: iStock
विंटर के लिए ऐसे बनाएं बॉडी लोशन
बादाम के तेल और शिया बटर को मिला लें. यह बॉडी लोशन स्किन को डीप नरिश करने में मदद करता है.
Image credit: iStock
बादाम का तेल
नारियल तेल में विटामिन-ई के कैप्सूल और नींबू का रस मिलाएं. ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा.
Image credit: iStock
नारियल तेल
ड्राई स्किन के लिए एवोकाडो को दूध में मिलाकर लोशन तैयार करें. इससे स्किन मॉइश्चराइज रहेगी.
Video credit: Getty
एवोकाडो
जोजोबा ऑयल को आप नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर लोशन तैयार कर सकते हैं.
Image credit: iStock
जोजोबा ऑयल
गेंदे के फूल का तेल निकालकर इसमें शहद और जोजोबा ऑयल मिला लें. ये विंटर में आपकी स्किन को स्मूथ रखेगा.
Image credit: iStock
गेंदे के फूल का तेल
बॉडी लोशन के लिए कोकोआ बटर में नारियल का तेल मिला लें. यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद मददगार है.
Image credit: iStock
कोकोआ बटर
शहद के साथ विटामिन ई ऑयल मिलाकर लोशन तैयार करें. यह स्किन को स्मूथ और चमकदार बना देगा.
Image credit: iStock
शहद
लैवेंडर ऑयल को बादाम के तेल और शिया बटर के साथ मिलाकर लोशन तैयार करें. फिर इसे स्किन पर अप्लाई करें.
Image credit: iStock
लैवेंडर ऑयल
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock
Click Here