Image credit: iStock

विंटर के लिए घर पर बनाएं बॉडी लोशन

Image credit: iStock

एवोकाडो

ड्राई स्किन के लिए एवोकाडो को दूध में मिलाकर लोशन तैयार करें. इससे स्किन मॉइस्चराइज रहेगी.

Image credit: iStock

शिया बटर

शिया बटर और बादाम के तेल को मिला लें. शिया बटर का यह बॉडी लोशन स्किन को डीप नरीश करेगा.

Image credit: iStock

लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल को आप बादाम के तेल और शिया बटर के साथ मिलाकर लोशन बना सकते हैं. यह स्किन को खूशबूदार चमक देगा.

Image credit: iStock

कोकोआ बटर

बॉडी लोशन के लिए कोकोआ बटर में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिला लें. इसे रोज़ाना स्किन पर लगाएं. यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है.

Image credit: iStock

जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल को आप नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर लोशन तैयार कर सकती हैं. सर्दियों में इसे रोज़ स्किन पर लगाएं.

Video credit: Getty

एलोवेरा

एलोवेरा के साथ कैमोमाइल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर लोशन तैयार हो जाता है. यह स्किन को नरीश कर ग्लोइंग बनाएगा.

Image credit: iStock

गेंदे के फूल का तेल

गेंदे के फूल का तेल निकालकर इसमें थोड़ा शहद और जोजोबा ऑयल मिला लें. इसे रोज़ाना लगाने से स्किन की ड्राइनेस खत्म होगी.

Image credit: iStock

शहद

शहद के साथ विटामिन ई ऑयल मिलाकर लोशन तैयार करें. यह स्किन को स्मूद और चमकदार बना देगा.

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock