Image credit: iStock
फूलों में छिपा है स्किन प्रॉब्लम का हल
Image credit: iStock
गुलाब
गुलाब में मौजूद प्राकृतिक तेल त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे यह मुलायम और चमकदार बनती है.
Image credit: iStock
गेंदा
गेंदे के फूल एक्ज़ीमा और एलर्जी को कम करते हैं. एन्टी-बैक्टीरियल गुणों के कारण यह मुंहासों को भी कम करते हैं.
Video credit: Getty
चमेली
यह त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है. चमेली के तेल में दूध और बेसन मिलाकर लगाने से स्किन शाइन करने लगती है.
Image credit: iStock
कमल
यह स्किन को हाइड्रेट करता है. झुर्रियां कम होती हैं और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.
Image credit: iStock
बर्गामॉट
इस पौधे से बनी चाय को चेहरे पर लगाने से पिम्पल की समस्या कम होती है. बालों को मज़बूत बनाने के लिए भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image credit: iStock
कारनेशन
अगर स्किन ड्राई है, तो कारनेशन की पंखुड़ियों में सिरका मिलाकर इस्तेमाल करें.
Image credit: iStock
कैमोमाइल
आंखों के आसपास सूजन है, तो कैमोमाइल के फूलों का पेस्ट लगाएं. यह थकावट दूर करने में भी मदद करता है.
Image credit: iStock
पांसी
यह त्वचा और बालों के लिए बहुत उपयोगी है. इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है, जो एस्ट्रिन्जेन्ट के रूप में काम करता है.
ब्यूटी की और खबरों के लिए
Image credit: iStock