Image credit: iStock

मानसून में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप टिप्स 


मानसून में मेकअप करने से पहले चेहरे पर आईज क्यूब से मसाज करें. ऐसा करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.

Video Credit: Getty

मेकअप से पहले लगाएं बर्फ

मानसून में हैवी मेकअप करने से मेकअप जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए हमेशा मानसून में लाइट मेकअप ही करें.

Image credit: iStock

लाइट मेकअप करें

मानसून में मेकअप को लंबे वक्त तक बनाए रखने के लिए वाटर प्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का यूज करें.

Image credit: iStock

वाटर प्रूफ मेकअप करें यूज

मानसून में काजल लगाने और आइब्रो पेंसिल लगाने से बचें. मानसून में वाटरप्रूफ मस्कारा व आईलाइनर का ही यूज करें.

Image credit: iStock

काजल लगाने से बचें

मौसम में क्रीम बेस्ड लाइट ब्लशर का यूज करें. इससे आपका ब्लशर लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा.

Image credit: iStock

ऐसे लगाएं ब्लशर

बारिश के मौसम में मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर का यूज करें. इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा.

Image credit: iStock

मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें

मानसून में लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाएं. क्योंकि ये लंबे समय तक टिकी रहती है.

Image credit: iStock

लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाएं

मानसून के मौसम में मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना न भूलें. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.

Image credit: iStock

प्राइमर जरूर लगाएं

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here