Image credit: iStock

मानसून में लॉन्‍ग लास्टिंग मेकअप टिप्‍स

मानसून में मेकअप को लॉन्‍ग लास्टिंग रखने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि आपकी मेकअप किट वॉटरप्रूफ होनी चाहिए. 

Image credit: iStock

1. 

बारिश के दिनों में हैवी मेकअप करने से बचें. लाइट मेकअप करें. ये आपके चेहरे पर ज़्यादा समय तक रहता है.

2. 

Image credit: iStock

मेकअप करने से पहले चेहरे पर आईस क्यूब से मसाज करें, इससे चेहरे का चिपचिपापन हटेगा और मेकअप बना रहेगा.

3. 

Image credit: iStock

मानसून में लिक्विड फाउंडेशन इस्‍तेमाल करें. ये चेहरे से जल्‍दी हटता नहीं है.

4. 

Image credit: iStock

मेकअप लिस्ट में फिनिशिंग स्प्रे या सेटिंग स्प्रे को शामिल करें. ये मेकअप को आपके चेहरे पर सेट रखता है. 

5. 

Image credit: iStock

ब्लोटिंग शीट्स को यूज़ करें. जब लगे कि मेकअप खराब हो रहा है तो आप इसके इस्तेमाल से फेस को टचअप दे सकती हैं.

6. 

Image credit: iStock 

बारिश में मेकअप से पहले स्क्रबिंग ज़रूर करें. इससे आपकी स्किन शाइनी लगेगी.

7. 

Video credit: Geety

इस मौसम में पाउडर बेस्‍ड ब्लशर यूज़ करें. ये गालों पर लम्‍बे समय तक बना रहता है.

8. 

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock