Image Credit: Getty

परफेक्ट लिपस्टिक लगाने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

हर कोई जानता है, लिपस्टिक महिलाओं का पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट है. इसे आज़माने का सही तरीक़ा जानने के बाद आप और भी खूबसूरत नज़र आ सकती हैं.

Image credit: Getty

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को स्क्रब करें, इससे डेड सेल्स तो खत्म होंगे ही, लिपस्टिक होंठों पर अच्छी तरह फैल पाएगी और एक समान रंगत भी देगी.

Image Credit: Getty

होंठों को एक्सफोलिएट करें

लिप बाम के कारण लिपस्टिक ज़्यादा देर होंठों पर नहीं टिक पाती. लिप बाम कम ही यूज़ करें और अगर कर भी रहे हैं, तो उसकी पतली परत होंठों पर लगाएं.

Video Credit: Getty

लिप बाम का कम करें यूज

कभी-कभी होंठों पर लिपस्टिक का शेड सही नहीं आता, ऐसे में प्राइमर का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. सही शेड देने के अलावा यह लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखता है.

Image credit; Getty

होंठों पर लगाए प्राइमर

लिपस्टिक को होंठों से फैलने पर रोकने में लिप लाइनर का अहम रोल रहता है. साथ ही इसकी मदद से लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती है.

@revlon/Instagram

लिप लाइनर करेगा मदद

लिपस्टिक को होंठों पर फैलने से रोकने के लिए लूज़ पाउडर को ब्यूटी किट में शामिल करें. लिपस्टिक के ऊपर पाउडर लगाएं और उसे घंटों तक वैसा ही बनाएं रखें.

Image credit: Getty

पाउडर भी है एक ऑप्शन

लिपस्टिक लगाने के बाद एक अंगुली मुंह के अंदर रखकर होंठों को खोलें और बंद करें. होंठों पर लगी एक्सट्रा लिपस्टिक अंगुली पर लग जाएगी और इससे दांत भी बच जाएंगे.

Image credit: Getty

दांतों पर न लगने दें

स्टिक से लिपस्टिक लगाने पर दिक्कतें आती हैं, इसलिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें, इससे होंठ खूबसूरत नज़र आएंगे. ब्रश से आप किनारों पर पतली लिपस्टिक लगा पाएंगी.

Image Credit: Getty

ब्रश का इस्तेमाल करें

कोशिश करें कि लिपस्टिक को नारियल तेल से ही हटाएं, क्योंकि मेकअप रिमूवर स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. नारियल से आपके होंठ मॉइश्चराइज़ भी रहेंगे.

Image credit: Getty

ऐसे हटाएं लिपस्टिक

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें