Image credit: iStock
कम पानी पीने से होंठ ड्राई और बेजान हो जाते हैं, इसलिए पानी भरपूर मात्रा में पिएं.
विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर चीजें आपनी डाइट में शामिल करें, इसके सेवन से होंठ पिंक और मुलायम रहते हैं.
Image credit: iStock
सोने से पहले नाभि में देसी घी, नारियल तेल या सरसों का तेल ज़रूर लगाएं, इससे आपके होंठ नहीं फटेंगे.
Image credit: iStock
होठों पर क्रीम, मलाई या मक्खन से डेली मसाज करें, इससे अपके होंठो की त्वचा मुलायम बनी रहेगी.
1 चम्मच शिया बटर, मोम, ऑर्गेनिक नारियल तेल, हनी मिक्स करें, कुछ देर फ्रिज में स्टोर करें और फिर इस्तेमाल करें.
Video credit: Getty
होठों को सॉफ्ट रखने के लिए गुलाब की भीगी हुई पत्तियों को होठों पर मलें, इससे आपको फर्क नजर आएगा.
Image credit: iStock
1 चम्मच ब्राउन शुगर, 1/2 चम्मच हनी और 3 बूंद ऑलिव ऑयल मिक्स करें और फिर इससे होंठो पर स्क्रब करें.
Image credit: iStock
सोने से पहले सिर्फ पेट्रोलियम जेली या एंटीसेप्टिक क्रीम का यूज़ करें, इससे आपके होंठ फटेंगे नहीं.
Image credit: iStock