Image credit : iStock

कोरियन स्किन
केयर टिप्‍स

हम सब चेहरे की सिंगल क्‍लींजिंग करते हैं. वहीं कोरियाई लोग डबल क्‍लींजिंग चुनते हैं. पहला क्‍लींजिंग ऑयल और दूसरा क्‍लींजिंग वॉटर बेस्ड होता हैं.

Image credit : iStock

1. क्‍लींजिंग 

अब बारी आती है टोनर की. इसमें स्किन को अच्‍छी तरह टोन किया जाता है और डेड स्किन निकाली जाती है. 

Image credit : iStock

2. टोनर

इसके बाद सीरम को चेहरे पर लगाकर हल्की मसाज करें. सीरम स्किन हमेशा स्किन टोन के अनुसर चुनें.

Image credit : iStock

3. सीरम 

अगला स्टेप होता है आई क्रीम इस्तेमाल करना. इससे आंखों की नाजुक स्किन में नमी बनी रहती है.

Image credit : iStock

4. आई क्रीम

मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगाना न भूलें. ये दोनों ही स्टेप्स स्किन को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. 

Video credit : Getty

5. सनस्क्रीन

कोरियन स्किन केयर में शीट मास्क का भी खूब इस्तेमाल होता है. वे हफ्ते में दो बार शीट मास्क जरूर लगाते हैं.

Image credit : iStock

6. शीट मास्क

जिस स्टेप को हफ्ते में एक बार किया जाता है वह है स्किन को एक्सफोलिएट करना.

Image credit : iStock

7. एक्सफोलिएट 

और आखिर में बारी आती है आपके मेकअप की. स्किन को तैयार करने के बाद ही मेकअप अप्‍लाई किया जाता है.

Image Credit: iStock

8. मेकअप 

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit : iStock