Image credit: iStock
ऐसे लगाएं पाउडर फाउंडेशन
Image credit: iStock
सबसे पहले साफ हाथों से क्लींजर की मदद से अपना चेहरा धोएं और स्किन से पूरी डस्ट निकालें.
Image credit: iStock
अब अपनी स्किन पर टोनर लगाएं और मॉइस्चराइजिंग लोशन या क्रीम से स्किन को मॉइस्चराइज़ करें.
Image credit: iStock
सबसे पहले पाउडर फाउंडेशन को माथे से लगाना शुरू करें.
Video credit: Getty
अब पाउडर फाउंडेशन को ब्लश ब्रश की मदद से नाक, आंखों, हेयरलाइन और ठुड्डी के आसपास लगाएं.
Image credit: Getty
पाउडर फाउंडेशन लगाते समय ब्रश को सॉफ्टली अप्लाई करें. अन्यथा फाउंडेशन चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड नहीं होगा.
Video credit: Getty
पाउडर फाउंडेशन को गोलाकार दिशा में घुमाकर लगाएं. इससे चेहरे के धब्बे और झुर्रियां कम नज़र आएंगी.
Image credit: iStock
पाउडर फाउंडेशन के ऊपर लिक्विड फाउंडेशन न लगाएं. इससे फेस पर पैच बनेंगे.
Image credit: iStock
अगर स्किन ड्राई है, तो पाउडर फाउंडेशन लगाने से बचें. ये आपकी स्किन को और ड्राई कर देगा.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock