Image credit: iStock
ये हेयर मास्क
पर अपनाएं
रूखे बालों
Image credit: Getty
नारियल का तेल और करी पत्ता
सूखे बालों को कोकोनट ऑयल से नमी और करी पत्ते से प्रोटीन मिलता है, जो डैमेज हुए बालों को पुनर्जीवित करने में फायदेमंद है.
Image credit: iStock
एवोकाडो, ऑलिव ऑयल और अंडा
एवोकाडो ओमेगा-3 फैटी एसिड, खनिज, विटामिन और बायोटिन और अंडे प्रोटीन से भरे होते हैं, जो बेजान बालों को स्वस्थ बनाते हैं.
Video credit: Getty
ब्लैक टी
पोषक तत्वों से भरपूर ब्लैक टी बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के लिए डैमेज हुए ट्रैसेज़ को पोषण देने का काम करती है.
Image credit: iStock
दही और जैतून का तेल
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों की वृद्धि को बढ़ावा देने का काम करता है और जैतून का तेल बालों में नमी को बनाए रखता है.
Image credit: iStock
अंडा, जैतून का तेल और शहद
यह रूखे और डैमेज हुए बालों के लिए बेहतरीन उपाय है. अंडा प्रोटीन, जैतून का तेल और शहद बालों में नमी देने का काम करते हैं.
Image credit: iStock
केला
पोषक तत्वों से भरपूर केला आपके क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करने और बालों की जड़ों को मज़बूत बनाने में मदद करता है.
Image credit: iStock
सेब का सिरका
सेब का सिरका स्कैल्प के पीएच को संतुलित करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए बैक्टीरिया को दूर करता है.
Image credit: Getty
ब्राउन शुगर और कोकोनट ऑयल
ब्राउन शुगर बालों को एक्सफॉलिएट करने और नारियल का तेल इन्हें नमी देने का काम करता है.
Image credit: Getty
बेकिंग सोडा
यह बालों में मौजूद अशुद्धियों को हटाता है. इसे लगाने के बाद बालों में कंडीशनर ज़रूर लगाएं.
Image credit: iStock
ब्यूटी की ख़बरों के लिए क्लिक करें
swirlster.ndtv.com/hindi