Image credit: iStock
फेस रोलर के स्किन बेनिफिट्स
फेस रोलर्स के इस्तेमाल से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक किया जा सकता है. इसके साथ ही इससे झुर्रियां भी कम होती हैं.
Image credit: iStock
फेस रोलर से मसाज करने से फेशियल मसल्स रिलैक्स होती हैं और स्किन में टाइटनेस आती है.
Video credit: Getty
रोलर की मदद से चेहरे की सूजन को कम किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं.
Image credit: iStock
ये चेहरे से एक्सेस ऑयल को भी कम करने में लाभदायक है. इसके लिए रोलर का इस्तेमाल कान के नीचे करें.
Image credit: iStock
फेस रोलर से मसाज केवल पांच से दस मिनट तक ही करें. इसका ज्यादा इस्तेमाल करना न के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
Image credit: iStock
फेस रोलर्स के इस्तेमाल से चेहरे पर दिखने वाले पोर्स कम हो जाते हैं.
Image credit: iStock
ये फेस को डिटॉक्स करने में भी कारगर है. फेस रोलर आपके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.
Image credit: iStock
रोलर को यूज़ के बाद आप हफ्ते में कम से कम दो बार इसे माइल्ड शैंपू या फेस वॉश से धोना न भूलें.
Image credit: Getty
ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock