Image credit: iStock

स्किन केयर में
नारियल पानी के
फायदे

पींपल्स को दूर करने के लिए नारियल पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें और बेस्ट रिजल्ट पाएं.

Image credit: iStock

पिंपल्स के लिए

नारियल पानी में नेचुरल शुगर और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नरिश और मॉइस्चराइज रखते हैं.

Image credit: iStock

ड्राई स्किन के लिए

गुलाब जल में नारियल पानी को मिलाकर उसे स्प्रे बोतल में रख लें. रात में सोने से पहले इस टोनर को जरूर चेहरे पर स्प्रे करें. इसे निखार आएगा.

Image credit: iStock

टोनर बनाएं

अगर आप रोजाना नारियल पानी को चेहरे पर लगाते हैं, तो आपको स्किन पर टैन की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Image credit: iStock

टैनिंग नहीं होगी

नारियल पानी डार्क सर्कल्स को दूर करने में भी कारगर है. इसमें चंदन और हल्दी मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं.

Image credit: iStock

डार्क सर्कल हटते हैं

नारियल पानी लगाने से चेहरे पर फाइन लाइन्स नहीं बनेगी और अगर वह चेहरे पर हैं, तो उन्हें दूर करने में ये काफी मदद करेगा.

Image credit: iStock

फाइन लाइन्स होंगी दूर

चावल के आटे में नारियल पानी को मिलाकर मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धोएं.

Video credit: Getty

चावल का आटा और नारियल

नारियल पानी और दूध की मलाई को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आप इवन टोन भी पा सकते हैं.

Image credit: Getty

इवन टोन देता है

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock