Image credit: iStock

ऐसे बनाएं मास्क

नींबू के फायदे,

हेयरकेयर:

Video credit: Getty

नींबू के रस से सिर में मौजूद गंदगी को रिमूव किया जा सकता है. नींबू की वीक में एक बार मसाज ज़रूर करें.

Image credit: Getty

विटामिन सी से भरपूर नींबू में बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के गुण मौजूद हैं. साथ ही ये कोलेजन के बनने में भी मदद करता है.

Image credit: iStock

अगर आप बालों में एक्स्ट्रा ऑयल की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं, तो नींबू इससे आपको निजात दिला सकता है. साथ ही ये डैंड्रफ को भी दूर करता है.

Image credit: iStock

बिज़ी शेड्यूल के कारण बालों में डलनेस आ जाती है, ऐसे में नींबू के रस का यूज़ करके आप इन्हें रिफ्रेश कर सकते हैं.

Image credit: iStock

एक बर्तन में हिना पाउडर, अंडा और गर्म पानी मिलाएं. इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर बालों में कुछ देर लगा रहने दें. बाद में पानी से धो लें.

Image credit: iStock

नींबू का रस और नारियल पाउडर को मिलाकर बालों में 20 मिनट तक लगा रहने के बाद शैम्पू से हटाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

Image credit: iStock

नींबू के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर स्‍कैल्‍प पर लगाएं और मसाज करें. फिर 30 मिनट लगा रहने के बाद सादे पानी से बाल धो लें.

Image credit: Getty

लहसुन और नींबू का मास्क स्कैल्प से फंगस को खत्म करेगा और बैक्टीरिया भी दूर करेगा. इस मास्क को रूटीन में ज़रूर शामिल करें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें