Image credit: iStock
स्किन केयर:
घर पर
बनाएं फेस वॉश
संतरे के छिलके के पाउडर में शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को दिन में एक बार यूज करें और चेहरे में निखार लाएं.
Image credit: iStock
संतरे के छिलके का फेस वॉश
पिंपल रिमूव करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू, गुलाब जल मिलाएं और इसे एक बॉक्स में रख लें. ये एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म कर देगा.
Image credit: iStock
मुल्तानी मिट्टी का फेस वॉश
ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को दिन में एक बार लगाएं और चेहरा पानी से ही धोएं.
Image credit: iStock
एलोवेरा फेस वॉश
शहद का फेस वॉश बनाने के लिए नारियल तेल की मदद लें. इसमें लेवेंडर तेल भी मिलाएं. अब फेस वॉश की तरह लगाएं और बेस्ट रिजल्ट पाएं.
Video credit: Getty
शहद का फेस वॉश
स्किन क्लीनिंग के लिए मशहूर टमाटर में दूध और नींबू मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे फेस वॉश की तरह चेहरे पर लगाएं.
Image credit: iStock
टमाटर का फेस वॉश
दही स्किन में नमी बरकरार रखेगा. दही में पुदीने की पत्तियां मैश करके इसकी 5 मिनट तक मसाज करें. इससे दाग-धब्बे दूर होंगे.
Image credit: iStock
दही और पुदीना
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट अनानास को मैश करने के बाद इसमें थोड़ा लेमन वाटर मिलाएं और चेहरे पर 5 मिनट तक लगा रहने दें.
Image credit: iStock
अनानास का फेस वॉश
स्ट्रॉबेरी को मैश करने के बाद इसमें ओट्स मिलाएं. ओट्स स्क्रब का काम करेगा. इस फेस वॉश से गंदगी तो दूर होगी साथ ही चेहरे पर निखार भी आएगा.
Image credit: iStock
स्ट्रॉबेरी का फेस वॉश
और ख़बरों के लिए
क्लिक करें
Image credit: iStock