Image credit: iStock

स्किन के लिए पुदीने के फायदे जानें

Image credit: iStock

Image credit : Getty

बढ़ाए ग्लो

पुदीना स्किन का ग्लो बढ़ाता है. पुदीने के साथ खीरे और शहद का यूज करें. बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में 3 बार ट्राई करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पिंपल्स करे दूर

पुदीने में सैलिसिलिक एसिड होता है, जिससे पिंपल्स खत्म होते हैं. मुंहासे दूर करने के लिए पुदीने के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाएं.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

स्किन हाइड्रेशन

पुदीना स्किन को हाइड्रेट रखता है. इसके लिए पुदीने की पत्तियां, शहद और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में 2 बार करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्किन को टोन करना

पुदीना पोर्स की गंदगी और जमे हुए मैल को दूर करके उससे उसे टोन करता है. इसके लिए पुदीना और मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाकर लगाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ब्लैक हेड्स रिमूवर

स्किन के ब्लैक हेड्स रिमूव करने के लिए पुदीना, दूध, ओट्स और खीरे का स्क्रब बनाएं. वीक में दो बार स्क्रब करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

एंटी एजिंग

नरिशमेंट और हाइड्रेशन एंटी एजिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं. ये गुण पुदीने में मौजूद होते हैं. पुदीने को ब्यूटी रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

डार्क सर्कल्स

डार्क सर्कल्स को खत्म करने में पुदीना बेस्ट है. इसके लिए पुदीना और केले का मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ड्राई स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो पुदीना इसे हेल्दी रखने में मदद कर सकता है. पुदीने में दही मिलाकर लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock