Image credit : Getty

होली के रंगों से स्किन का ऐसे रखें ध्यान

होली खेलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. सनस्क्रीन में मॉइस्चराइजर होता है, जो स्किन को नरीश रखता है.

सनस्क्रीन

Image credit: iStock

होली वाले दिन नारियल का तेल स्किन पर ज़रूर लगाएं. इससे आपकी स्किन पर चिकनाहट बनी रहेगी, और रंग निकालने में आसानी होगी. 

नारियल का तेल

Image credit: iStock

होली खेलने से पहले स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ कर लें. इससे रंग आपके स्किन पोर्स तक नहीं जाएगा, और इसे रिमूव करना भी आसान होगा. 

मॉइस्चराइज़र

Image credit: iStock

स्किन को रंगों से बचाने के लिए आप स्किन पर बादाम का तेल भी लगा सकते हैं. इससे होली का रंग स्किन की ऊपरी सतह तक ही रहेगा. 

बादाम का तेल

Image credit: iStock

होली खेलने के लिए ऑर्गेनिक कलर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन पर रैशैज़ और एलर्जी नहीं होती है, साथ ही इसे साफ करना आसान होता है. 

ऑर्गेनिक कलर

Image credit: iStock

होली खेलते समय नाखूनों पर नेल पेंट की मोटी लेयर लगाएं. इससे नाखूनों पर रंग नहीं चढ़ेगा, और नाखूनों को साफ करना आसान होगा. 

नेल पेंट

Image credit: iStock

होंठों पर होली का रंग न चढ़े इसके लिए लिप बाम ज़रूर लगाएं. लिप बाम आपके होंठों को मॉइस्चराज़ कर उन्हें डीप नरीश रखता हैं. 

लिप बाम

Image credit: iStock

होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर बर्फ के टुकड़े रब करें. इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाएंगे, जिससे रंग स्किन के अंदर नहीं जाएगा. 

बर्फ

Video credit: Getty

Image credit : Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍