Image credit: iStock

नाइट जेल क्रीम से रखें स्किन को हाइड्रेट

एक चम्मच बादाम तेल, 2 चम्मच कोको बटर और दो चम्मच गुलाब जल लेकर फेस पर लगाएं. ये ड्राई स्किन के लिए मददगार है.

Image credit: iStock

1.बादाम तेल नाइट क्रीम

एक चम्मच मलाई में एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच जैतून का तेल मिक्स करके यूज करें. यह क्रीम आपकी स्किन को मॉश्चराइज रखेगी.

Image credit: iStock

2.मिल्क नाइट क्रीम

दो चम्मच गुलाब जल, थोड़ा सा केसर, दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें. ये क्रीम चेहरे से डार्क स्पॉट हटाने में मददगार है.

Image credit: iStock

3.गुलाब जल नाइट क्रीम

दो सेब, पांच चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें. इस क्रीम को फेस पर लगाएं ये स्किन को ग्लोइंग बनाती है.

Image credit: iStock

4. सेब की नाइट क्रीम

आप एक चम्मच ग्लिसरीन, 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच नारियल तेल को मिक्स करें. इस क्रीम के यूज से टैनिंग की समस्या दूर होगी.

Image credit: iStock

5.ग्लिसरीन नाइट क्रीम

एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल को मिक्स करें. इस क्रीम की मदद से आपके फेस की नमी बरकरार रहेगी.

Image credit: iStock

6. वर्जिन कोकोनट ऑयल

एक एवोकाडो को पीसकर पेस्ट बनाएं, इसमें आधा कप दही मिलाएं. आपको इससे एजिंग की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. 

Video credit: Getty

7. एवोकाडो नाइट क्रीम

एक्ने की परेशानी को दूर करने के लिए एक चम्मच ग्रीन टी, बादाम का तेल, गुलाब जल, एलोवेरा जेल और शिया बटर मिलाकर इसे फेस पर लगाएं.

Image credit: iStock

8. एलोवेरा नाइट क्रीम

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock