Image credit: Pexels
Hair Health: झड़ते बालों से राहत दिला सकते हैं ये जूस, घने और मुलायम भी हो जाएंगे बाल
खनिजों और विटामिनों से भरपूर, एलोवेरा हेयर और स्किन के लिए रामबाण है. एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होते हैं. ये तीनों विटामिन सेल्स टर्नओवर में आवश्यक हैं, हेल्दी सेल ग्रोथ और शाइनी बालों को बढ़ावा देते हैं.
एलोवेरा जूस
Image credit: iStock
पालक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों का झड़ना कम करने में मदद करते हैं. विटामिन बी और सी स्कैल्प में केराटिन और कोलेजन के लेवल को बढ़ाकर बालों के विकास में तेजी लाने में मदद करते हैं.
पालक का रस
Image credit: Pexels
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खीरा स्कैल्प हाइड्रेशन और पोषण देता है, जो तेजी से बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है. यह सीबम आपके स्कैल्प को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है.
खीरे का रस
Image credit: Pexels
विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर यह जूस न केवल हीमोग्लोबिन के लिए बल्कि बालों की ग्रोथ में भी फायदेमंद है. समय से पहले सफेद होने से भी बचाते हैं.
गाजर का रस
Image credit: Pexels
यह जूस विटामिन सी से भरपूर नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो फ्री रेडिकल से लड़ता है. सेल डैमेज को कम करके और नई कोशिका के विकास को बढ़ावा देकर, आंवले का रस बालों के झड़ने को प्रभावी ढंग से कंट्रोल करता है.
आंवला जूस
Image credit: iStock
Click Here