Image credit: iStock

फेशियल स्टीमिंग से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो


Image credit: iStock

सर्दियों में स्किन पर खुश्की जमा हो जाती है, जिसे फेशियल स्टीमिंग से साफ किया जा सकता है. यह सारे डेड सेल्स का भी सफाया करती है.


Image credit: iStock

फेशियल स्टीमिंग से स्किन में मौजूद पोर्स क्‍लीन हो जाते हैं. यह स्किन को एक खास ग्लो देने में मदद करता है.


Image credit: iStock

जल्‍द निखार के लिए हफ्ते में 2 बार चेहरे पर स्टीमिंग करें. रिजल्ट्स आपको जल्‍द दिखाई देने लगेंगे.


Video credit: Getty

स्टीमिंग करने से पहले आप चेहरे पर एसेंशियल ऑयल (लेवेंडर, रसेमेरी, जोजोबो, मुरुमुरु बटर और अन्य) भी लगा सकती है.


Image credit: iStock

फेशियल स्टीमिंग से पहले चेहरे को स्क्रब भी किया जा सकता है यह आपके स्टीमिंग के प्रोसेस को और भी सिंपल बनाएगा.


Image credit: iStock

फेशियल स्टीमिंग से त्वचा की थकान और सुस्ती भी दूर होती है, जो स्किन के लिए लाभदायक है. इससे चेहरा निखरता है.


Image credit: iStock

अक्सर स्किन सर्दियों में स्वेल हो जाती है, इसे अवॉयड करने के लिए आप फेशियल स्टीम जरूर ट्राई करें.


Image credit: iStock

फेशियल स्टीमिंग से त्वचा तो साफ होती है साथ में ब्लड फ्लो भी बढ़ता है जो आपकी स्किन को एक अलग चमक देती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock