Image credit: @Instagram/nusratchirps
नुसरत के डिफरेंट मेकअप
ट्रेडिशनल स्टाइल
Image credit: @Instagram/nusratchirps
ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ नुसरत का यह लुक आप कॉपी कर सकते है. आप ऐसे मेकअप के साथ लाइट शेड की जगह डार्क लिपस्टिक भी लगा सकते है.
कॉलेज लुक
Image credit: @Instagram/nusratchirps
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल है, तो यह लुक जरूर ट्राई करना चाहिए.आप इस लुक के साथ डिफरेंट हेयरस्टाइल और लाइट ब्लश अप्लाई कर सकते है.
फेस्टिव साड़ी लुक
Image credit: @Instagram/nusratchirps
फेस्टिवल सीजन में साड़ी के साथ लाउड मेकअप उभर कर आता है. यह मेकअप स्टाइल आपको फेस्टिव सीजन में यूनीक लुक देगा.
इवेंट साड़ी लुक
Image credit: @Instagram/nusratchirps
इवेंट चाहे जो हो साड़ी के लिए नुसरत का यह मेकअप स्टाइल आपके लिए भी बेस्ट ऑप्शन साबित होगा. यह आपको इंडियन और वेस्टर्न टच दोनों देगा.
वेस्टर्न लुक
Image credit: @Instagram/nusratchirps
अगर आप वेस्टर्न लुक चूज़ कर रही है, तो नुसरत की तरह ब्लश की जगह ड्यूल टिंट का इस्तेमाल करें, जो लिप्स और चीक्स दोनों को नेचुरल शाइन देगा.
बोहो लुक
Image credit: @Instagram/nusratchirps
आजकल बोहो लुक ट्रेंड में है, लेकिन इसके साथ सिर्फ इस तरह का ही मेकअप मैच करता है. नुसरत ने इस लुक के लिए बालों को सॉफ्ट कर्ल किए है.
ग्राफ़िक आई-मेकअप लुक
Video credit: Instagram/@nusratchirps
नुसरत ने अपने लुक में फोकस आंखों पर रखा है, उन्होंने ग्राफ़िक आई-मेकअप स्टाइल के साथ अपने आंखों को यूनीक टच दिया है.
गाउन लुक
Image credit: @Instagram/nusratchirps
बर्थडे पार्टी हो या फिर कोई डिस्को नाईट या फिर ऑफिस इवेंट, नुसरत का ये नेचुरल मेकअप हर किसी के लिए सबसे सेफ ऑप्शन रहेगा.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: @Instagram/nusratchirps
swirlster.ndtv.com/hindi