Image credit: iStock
विंटर लिप बाम में शामिल करें ये चीजें
Image credit: iStock
चीनी
होठों की ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए विंटर लिप बाम में चीनी जरूर मिलाएं, यह स्क्रब का काम करेगी. जिससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी.
Video credit: Getty
शहद
लिप्स को एक्सफोलिएट करना बहुत जरुरी है. इसलिए विंटर लिप बाम में शहद शामिल करें. इससे होंठों की स्किन ग्लो करेगी.
Image credit: iStock
गुलाब की पंखुड़ियां
देसी गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसे लिप बाम में मिलाएं, इससे होंठ फटेंगे नहीं और होंठ स्मूद व पिंक रहेंगे.
Image credit: iStock
नींबू
नींबू होंठों को हाइड्रेट करता है. इसलिए आपको लिप बाम बनाते समय नींबू की कुछ बूंदे बाम में ज़रूर शामिल करनी चाहिए.
Image credit: iStock
बादाम तेल
बादाम का तेल होंठों के लिए लाभकारी होता है. यह होंठों को नरीश करता है. एक चम्मच बादाम ऑयल लिप बाम में ऐड करना बिल्कुल न भूलें.
Image credit: iStock
देसी घी
सर्दियों में फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए लिप बाम में देस घी मिलाएं. इसका असर दो-चार दिन में दिखने लगेगा.
Image credit: iStock
नारियल तेल
नारियल के तेल को सर्दियों में होठों पर लगाने से लिप्स सॉफ्ट रहते हैं. घरेलू लिप बाम में इसे ज़रूर शामिल किया जा सकता है.
Image credit: iStock
ऐलोवेरा
सर्दियों में होंठों की रंगत निखारनी है तो लिप बाम में ऐलोवेरा को शामिल करें. इससे होंठों में नमी भी बनी रहेगी.
ब्यूटी की और खबरों के लिए
Image credit: iStock
Image credit: iStock