Image credit: iStock
मेकअप किट में रखें ये चीज़ें
करवाचौथ पर
Image credit: iStock
मेकअप बेस
सबसे पहले चेहरे पर बेस लगाया जाता है. इससे मेकअप अच्छा लगने के साथ लंबे समय तक टिका रहता है. करवाचौथ मेकअप किट में इसे बिल्कुल न भूलें.
Image credit: iStock
पाउडर/ कॉम्पेक
फेस बेस को सेट करने के लिए पाउडर या कॉम्पेक को मेकअप किट में ज़रूर शामिल करें. इससे मेकअप स्मूद और एक समान नज़र आएगा.
Image credit: Getty
काजल
आई मेकअप के लिए काजल सबसे अच्छा माना जाता है. इससे आंखे बड़ी लगती है. करवाचौथ मेकअप किट में काजल को शामिल करना बिल्कुल न भूलें.
Image credit: iStock
आई लाइनर
आईलाइनर से आंखें अट्रैक्टिव नज़र आती है. इसलिए आप भी करवाचौथ पर तैयार होते समय लाइनर जरूर लगाएं.
Video credit: Getty
बिंदी
आप एक सुहागिन हैं इसलिए बिंदी ज़रूर लगाएं. इसके बिना आपका सोलह श्रृंगार अधूरा लगेगा. ये चेहरे की खूबसूरती पर चार-चांद लगाती है.
Image credit: iStock
लिपस्टिक
लाल रंग सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसलिए लाल रंग की लिपस्टिक को किट में शामिल करें. इससे आपका मेकअप खिलकर सामने आएगा.
Image credit: iStock
सिंदूर
सिंदूर करवाचौथ का सबसे अहम हिस्सा है. इसके बिना आपकी मेकअप किट अधूरी है. लाल रंग के सिंदूर को मेकअप किट में सबसे ऊपर रखें.
Image credit: iStock
आईशैडो
आई मेकअप को पूरा करने के लिए आईशैडो लगाना ज़रूरी होता है. इससे आपकी आंखें बड़ी और अट्रैक्टिव लगती है.
Image credit: iStock
मस्कारा
आईलैशेज़ को परफेक्ट लुक देने के लिए मस्कारा इस्तेमाल करें. इसके बिना आई मेकअप अधूरा-सा लगेगा. इसलिए इसे किट में शामिल कर लें.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock