Image Credit: iStock

नहीं फैलेगा मस्कारा,
अपनाएं ये टिप्स 

मस्‍कारा लगाने से पहले क्रीम आईशैडोज़, आईलाइनर और आई क्रीम लगाने से बचें. ये ऑयली और चिकना बेस बनाते हैं, जिससे मस्‍कारा फैलने लगता है.

Image Credit: iStock

अगर आपका ऑयली फेस है, तो अपने पास ब्‍लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें. मेकअप अप्‍लाई करने से पहले इससे आंखों के आसपास का एरिया क्‍लीन कर लें.

Image Credit: iStock

छोटे आईशैडो ब्रश यूज़ करें. लैशेज़ पर बेबी पाउडर का कोट दें. इससे काजल लैश से अच्‍छे से फिक्‍स हो जाएगा और मस्‍कारा लगाने के बाद फैलेगा नहीं.

Image Credit: iStock

आई प्राइमर यूज़ करें. इसे आई मेकअप का बेस कहा जाता है. इसके इस्तेमाल से मस्‍कारा पलकों पर लगाने के बाद फैलता नहीं है.

Image credit: Getty

डार्क सर्कल से मस्‍कारा फैला हुआ लगता है. अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं, तो नीचे की पलकों पर मस्कारा न लगाएं.

Image Credit: iStock

अगर आप मस्‍कारे के दो कोट लगा रही हैं, तो पहले कोट के अच्‍छी तरह सूखने के बाद ही दूसरा कोट अप्‍लाई करें.

Image credit: Getty

मस्कारा सूखने पर लैशेज़ पर ब्रो जेल लगाएं. यह मस्कारे को सेट करने में मदद करता है.

Image Credit: iStock

अगर आपके आईलैशेज़ घने हैं, तो क्लियर या ट्रांसपेरेंट मस्कारा ही चुनें.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image Credit: iStock