Image credit: iStock
विटामिन-सी सीरम को ऐसे करें यूज़
चेहरा होना चाहिए साफ़
Image credit: iStock
विटामिन-सी सीरम इस्तेमाल करने से पहले अपना चेहरा साफ़ करें,ताकि यह स्किन पर अच्छी तरह से एब्सॉर्ब हो सकें.
90 सेकंड का इंतज़ार
Image credit: iStock
साफ़ चेहरे पर विटामिन-सी सीरम को अच्छे तरीके से लगाएं और 90 सेकेंड तक इंतज़ार करें.
मॉइस्चराइज करें
Image credit: iStock
विटामिन-सी सीरम को लगाने के बाद आप अपना फेवरेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. आप कोई एसेंशियल ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं.
सनस्क्रीन है जरूरी
Video credit: Getty
मॉइस्चराइजर लगाने के बाद, एसपीएफ या सनस्क्रीन अप्लाई कर अपना स्किन केयर लॉक करें.यह स्टेप्स आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाएंगे.
यह कॉम्बो है खतरनाक
Image credit: iStock
विटामिन-सी सीरम के साथ आप रेटिनॉल का इस्तेमाल न करें. इनका कॉम्बिनेशन स्किन पर इरिटेशन बढ़ा सकता है.
नाईट केयर
Image credit: iStock
रात को सोने से पहले यह स्टेप्स आपके चेहरे पर एक्ने नहीं होने देंगे. साथ ही में आपकी स्किन के पोर्स की छुट्टी भी कर देंगे.
एक दिन का गैप जरूरी
Image credit: iStock
आपको विटामिन-सी सीरम का रोजाना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आप एक दिन के गैप के बाद इसे यूज़ कर सकती हैं.
नो केमिकल
Image credit: iStock
सीरम को अप्लाई करने से पहले किसी भी तरह के केमिकल और स्ट्रांग ब्यूटी प्रॉडक्ट फार्मूलेशन का इस्तेमाल न करें.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi