Image credit: iStock

सर्दियों में ऐसे करें पैरों की देखभाल 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

गुनगुने पानी से पैर करें साफ 

गुनगुने पानी में सेंधा नमक और थोड़ा शैंपू मिला लें. इसके बाद पैर 10 मिनट तक पानी में रखें और बाद में पैरों को पानी से साफ कर लें. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

नींबू

जब भी आप कहीं बाहर से आते हैं तो पैरों पर नींबू का टुकड़ा कुछ देर तक ज़रूर रगड़ें. इससे पैर पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी. 

Video credit: Getty

Image credit : Getty

एलोवेरा जेल

रात को सोने से पहले पैरों पर एलोवेरा जेल से मसाज करें. इससे आपके पैरों में ग्लो बना रहेगा. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

सनस्क्रीन 

चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी सनस्क्रीन लगाएं. इससे आपके पैर धूप से होने वाली टैनिंग से बचे रहेंगे. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

संतरे का रस 

संतरे के रस को पैरों पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. इससे आपके पैर सॉफ्ट बने रहेंगे. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्क्रबिंग 

पैरों की सफाई के लिए जरूरी है कि आप कम से कम हफ्ते में 4 से 5 बार पैरों को स्क्रब करें. स्क्रबिंग से पैरों की गंदगी साफ होती है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

मॉइस्चराइज़र 

पैरों की साफ सफाई के बाद उन्हें मॉइस्चराइज़ करना न भूलें. इससे आपकी स्किन चमकदार बनी रहेगी. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पेडिक्योर 

महीने में दो बार पेडिक्योर जरूर करवाएं. इससे पैरों की डेड स्किन रिमूव होगी और पैर सॉफ्ट रहेंगे. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here