Image credit: Getty

बिना रिमूवर हटाएं नेल पेंट

टूथब्रश पर टूथपेस्‍ट लगाकर नाखूनों पर रगड़ें. टूथपेस्ट में एथिल एसीटेट होता है, जो रिमूवर में भी मौजूद होता है.

Image credit: Getty

अपने नाखूनों पर डिओडोरेंट स्प्रे करें और कॉटन पैड से रगड़ें. नेल पेंट उतरने लगेगा.

Image credit: Getty

कॉटन बड पर सैनिटाइजर लगाकर इसें नेल पेंट पर रगड़ें. रिज़ल्‍ट देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

Image credit: Getty

परफ्यूम को टिश्यू पेपर पर छिड़कें. अब इस टिश्‍यू को अपने नाखूनों पर रगड़ें. 

Image credit: Getty

स्प्रे में रबिंग अल्कोहल होता है. नाखूनों पर स्प्रे करके नेल पेंट को आसानी से हटाया जा सकता है.

Video credit: Getty

सिरके में नींबू का रस मिला लें. अब इसमें अपनी अंगुलियां 15 मिनट डुबोकर रखें. बाद में रूई से नेल पेंट हटा लें.

Image credit: iStock

स्पंज पर थोड़ा फ्लुइड थिनर डालें. अब अंगुली को स्पंज में रखें और इसे चारों ओर घुमाएं.

Image credit: iStock

ग्लिसरीन में एसीटोन मिलाएं. अब कॉटन से अंगुलियों का नेल पेंट रिमूव करें.

Image credit: iStock

Image credit: Getty

ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें